राष्‍ट्रीयहरियाणा

डॉ सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी बनाने पर आप में खुशी की लहर-मुकेश

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर  ने प्रेस के नाम जारी बयान में  कहा कि आज इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता जी कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव मैं प्रत्याशी बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में बहुत ही जोश और उत्साह हैं, डॉ सुशील गुप्ता जी के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने पर आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी क्योंकि डॉ सुशील गुप्ता जी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी की आवाज उठाने में और जमीन स्तर पर बहुत ज्यादा मेहनत की है | डॉ सुशील गुप्ता जी का स्वभाव अपने कार्यकर्ताओं से बड़े मिलनसार है उन्होंने हरियाणा के हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की है | हरियाणा के आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके स्वभाव को जानते हैं और उनके स्वभाव से आकर्षित होते हैं,बड़े मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्ति हैं, सुशील गुप्ता जी ने पूरे हरियाणा में गांव- गांव, शहर- शहर जाकर आम आदमी पार्टी को खड़े करने में बहुत मेहनत की है |

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पंजाब के नजदीक होने के कारण पंजाब का प्रभाव भी कुरुक्षेत्र में पड़ेगा,जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है वहीं दूसरी तरफ पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है और कुरुक्षेत्र उन वीर योद्धाओं की भूमि है जहां पर धर्म और अधर्म की लड़ाई हुई थी , आज इसी धरती पर इंडिया गठबंधन की तरफ से सुशील गुप्ता जी के प्रत्याशी बनने पर अधर्म पर धर्म की, अन्याय पर न्याय की, झूठ पर सच्चाई की और हिंसा पर अहिंसा पर की जीत होगी | सुशील गुप्ता जी ने केजरीवाल जी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

 

Back to top button