हरियाणा
महिला ने लगाया फांसी का फंदा, मौत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव मुआना में देर रात्रि एक 32 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला की पहचान पुनम के रूप में हुई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी धर्मबीर पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचें और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया।
सोमवार सुबह पुलिस ने सफीदों के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने मकान के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी धर्मबीर ने कहा है कि पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाऐंगी।