राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम में पीएम मोदी 11 को करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन। तैयारियां जोरों पर

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री 18 किमी की दूरी कारों के काफिले के साथ तय करेंगे। उसके बाद वह रैली स्थल पर पहुंचेगे। रैली स्थल के पीछे बन रहे हेलीपैड पर खड़े हेलीकाॅप्टर से उनकी वापसी होगी। एसपीजी के एआईजी के नेतृत्व में एक टीम  मौके पर पहुंच अधिकारियों के साथ पूरे स्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुग्राम में 11 मार्च को प्रस्तावित दौरे को लेकर एसपीजी के एआईजी ने अपनी टीम के साथ रैली स्थल का दौरा किया। जहां पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। बैठक के दौरान बजघेड़ा बाॅर्डर से रैली स्थल तक प्रधानमंत्री का काफिला कार से पहुंचेगा।

पीएम का कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में किया जा सके इसे लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव व पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आयोजन स्थल पर ही जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बिंदुवार की जाने वाली तैयारियों के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने से संबंधित निर्देश दिए। एसपीजी की टीम रैली स्थल पर दूसरी बार पहुंची थी। करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री गुरुग्राम की सीमा में रहेंगे।

बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्य दायित्वों की चर्चा कर चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को उचित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी, हेल्प डेस्क एवं इसके उचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए। प्रशासन की ओर से 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं डीसी ने भी धारा 144 के आदेश दे दिए । वहीं डान उड़ने पर पाबंदी लगा दी है, वहीं साफ सफाई को लेकर नगर निगम अधिकारी दौरा कर रहे हैं तथा भाजपा नेता भी पीएम का भाषण सुनने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को इकट्ठा कर रैली में आने का न्योता दे रहे हैं। वहीं सीएम भी गुरुग्राम पर नज़र बनाए हुए है। वे भी द्वारका एक्सप्रेसवे सड़क मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। वहीं एम पी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गुरुग्राम गुरु कमल कार्यालय में पहुंचे हैं।

 

Back to top button