हरियाणा में आज हो सकता है मंत्रीमंडल विस्तार, सीएम नायब सैनी ने की मोदी व शाह से मुलाकात
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने पहले दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। सुबह 10 बजे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश के सियासी हालातों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि सबको साथ लेकर मजबूती से हरियाणा को आगे ले जाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मनोहर लाल के नेतृत्व में जो हरियाणा की छवि बनी है उन सब बातों को आगे बढ़ाना है।
अब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। मुलाकात के दौरान वह मंत्रिमंडल के विस्तार और 5 कैबिनेट मंत्रियों के विभागों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दूसरे केंद्रीय मंत्रियों से भी उनके मिलने की संभावना है। वहीं नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज चल रहे हैं। उनको मनाने की कवायद जारी है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें दो बार फोन कर चुके हैं। जिसके बाद वह नायब सैनी के विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे, लेकिन अभी तक उन्होंने सरकार में शामिल होने के कोई भी संकेत नहीं दिए हैं।
अनिल विज कह चुके हैं कि ” मैं बीजेपी का भक्त हूं। परिस्थितियां बदलती रहती हैं। मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है। अब भी करूंगा और पहले से कई गुना ज्यादा करूंगा।”