ताजा समाचार

कल जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इतने बजे करें चेक

सत्य खबर/पटना:

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 पर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कल यानी 23 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कल दोपहर 1 बजे तक जारी होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नवीनतम अपडेट देखते रहें।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 01 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया है. पिछले कई सालों से बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड न सिर्फ सबसे पहले परीक्षाएं आयोजित कराता है बल्कि सबसे पहले नतीजे भी जारी करता है. इस साल भी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट होली से पहले जारी किया जा रहा है.

तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया जाएगा
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट हाई स्कूल से पहले जारी किया जाता है। इस साल भी ऐसा ही हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम यानी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित करने की तैयारी में है. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकता है। वहीं, वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में बिहार बोर्ड रिजल्ट डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है।

टॉपर का सत्यापन पूरा हो गया
बिहार बोर्ड का रिजल्ट तैयार करना आसान नहीं है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की कॉपी जांचने के बाद टॉपर वेरिफिकेशन का काम भी किया जाता है. इसमें टॉपर्स से कुछ सवाल पूछे जाते हैं. दरअसल, कुछ साल पहले तक बिहार बोर्ड टॉपर्स से जुड़े कुछ घोटाले लगातार सामने आते रहते थे. इससे बोर्ड की छवि खराब हो रही थी. नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शुरू की गई.

Back to top button