हरियाणा के सीएम नायब सैनी व पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की हुई मुलाकात,जानिए क्या हुई बात
सत्य खबर,चंडीगढ़।
सीएम नायब सैनी नाराज चल रहे पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने शुक्रवार को अंबाला पहुंचे। इस दौरान अनिल विज ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया। विज ने सीएम को शॉल भी पहनाई। इसके बाद सीएम ने विज के पैर छूए।
सीएम और विज के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। बातचीत के बाद अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में हंसते हुए कहा कि मुलाकात हुई, कुछ बात हुई।
विज ने कहा कि कभी भी नाराजगी नहीं है। मैंने पहले दिन से कहा है कि मैं कभी नाराज नहीं होता। मैं भारतीय जनता पार्टी का अनन्य भगत हूं। इस तरह की बात को मैं दिल से नहीं लगाता हूं। नाराजगी संबंधित सवाल पर विज ने कहा कि नहीं नहीं कोई नाराजगी नहीं।
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। जब मैं यहां पार्टी का जिला अध्यक्ष था तब भी आदरणीय विज साहब का आशीर्वाद मिलता रहा है। फिर पार्टी का अध्यक्ष बना तब भी आशीर्वाद मिला। अब पार्टी ने सीएम की जिम्मेदारी दी है तो आज भी आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं।
हमने हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतनी है। जो कार्य हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किए हैं, उन सब कामों को भी आगे बढ़ाना है।
बीते कल ही सीएम नायब सैनी ने कहा था कि वह अनिल विज के घर जाएंगे और चाय पीएंगे। साथ में आशीर्वाद लेंगे। सीएम ने कहा था कि अनिल विज नाराज नहीं हैं। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन मिलता है। उनका आशीर्वाद पहले भी था, अब भी है।
दरअसल, मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद, नायब सिंह सैनी बीते मंगलवार को जब पहली बार अंबाला पहुंचे तो चर्चा छिड़ गई कि वह अनिल विज से मुलाकात करेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री का काफिला अंबाला कैंट से होते हुए करनाल की तरफ निकल गया और उन्होंने विज से मुलाकात नहीं की।
इस पर विज ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आते तो मैं उन्हें चाय पिलाता। उन्होंने कहा था कि ” मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं। परिस्थितियां बदलती रहती हैं। मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है। अब भी करूंगा और पहले से कई गुना ज्यादा करूंगा।”