ताजा समाचार

एल्विश यादव को आखिरकार मिल ही गई जमानत

सत्य खबर, नोएडा ।

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के लिए राहत की खबर सामने आई है. रेव पार्टियों में सांप का जहर मंगाने के मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब खबरें मिल रही हैं कि, उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है.

दरअसल गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. ऐसा पता लगा है कि, उनकी पहली जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. जिसके बाद वकील ने दूसरी याचिका दायर की थी. अब एल्विश को जमानत मिल गई है. ये खबर मिलने के बाद से ही एल्विश के फैन्स काफी खुश हैं. X (पहले ट्विटर) पर एल्विश यादव लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

एल्विश यादव को मिली बेल

दरअसल NDPS के लोअर कोर्ट में एल्विश यादव को जमानत दी है. रविवार (17 मार्च) से वो लुक्सर जेल में बंद था. अब उसे जिला न्यायलय से राहत मिल गई है. 5 दिन लुक्सर जेल में काटने के बाद अब एल्विश यादव अपने घर लौटेंगे. कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है. दरअसल एल्विश यादव पर आरोप है कि, वो रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करता है. कुछ वक्त पहले खबरें आईं थी कि, उसने नोएडा पुलिस से पुछताछ में सांप का जहर सप्लाई करने की बात को कबूल लिया है.

बीते दिनों एल्विश यादव के माता-पिता ने कई मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान वो कहते दिखे थे कि, बच्चे का नाम है इसलिए एनजीओ वाले उसे जान बूझकर फंसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमारा बेटा निर्दोष है उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. वहीं, आरोप कबूलने के मामले में एल्विश के पिता ने बताया कि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, मैं उस वक्त उसके साथ था. जब नोएडा पुलिस उसे ले गई थी. वहीं पिता ने कई और खुलासे भी किए थे. जिसमें कहा गया था कि, एल्विश के पास कोई लग्जरी गाड़ी नहीं है. वो किराए पर लेकर वीडियो बनाता है.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

दरअसल बीते दिनों ही एल्विश को भारी सुरक्षा के बीच सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया था. उसपर दर्ज मुकदमें में जो धारा लगी थी, उसमें एक को संशोधित किया गया था. बता दें कि, पहले लगाई गई धारा 8/20 को संशोधित कर 8/22 किया गया था.

Back to top button