ताजा समाचार

ईडी की हिरासत में मनेगी सीएम केजरीवाल की होली

सत्य खबर, नई दिल्ली ।

दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्‍ली की राउस एवेन्‍यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की ईडी की कस्‍टडी में भेज दिया है. ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की गई थी. वहीं, सीएम की तरफ से पेश हुए 3 वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्‍ता ने कस्‍टडी का विरोध किया था.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग करते हुए ईडी की तरफ से कोर्ट रूम में कहा गया कि मनी ट्रेल को छुपाने के लिए भारी मात्रा में इलेक्‍ट्रानिक साक्ष्‍यों को मिटाया गया, ताकि उन्‍हें कोई नहीं पकड़ सके. कई फोनों को नष्‍ट कर दिया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में फाइनेशन ट्रेल को लेकर की है. सीएम पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ईडी ने कोर्ट को बताया कि नई की शराब नीति में साउथ ब्‍लॉक को फायदा पहुंचाने का काम किया गया. सीएम इस पूरे षडयंत्र के किंग-पिन हैं. कुल 10 दिन की कस्‍टडी की मांग ईडी की तरफ से की गई थी. ईडी की तरफ से कोर्ट को बताया कि 9 समन भेजने के बावजूद भी सीएम ने जांच में सहयोग नहीं किया. यही वजह है कि उन्‍हें कस्‍टडी में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. गोवा चुनाव की फंडिंग को लेकर दिल्‍ली शराब नीति में बदलाव किया गया. कहा गया कि दिल्‍ली सरकार एक कंपनी की तरह काम कर रही है. इस नीति के माध्‍यम से ही गोवा चुनाव के लिए रुपयों का इंतजाम किया गया था.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button