राष्‍ट्रीय

अनिल विज बन सकते हैं हरियाणा के डिप्टी सीएम जानिए कैसे

सत्य खबर ,चंडीगढ़।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

हरियाणा के नायाब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में जल्दी ही एक डिप्टी सीएम का चेहरा अनिल विज के रूप में दिखने को मिल सकता है। अनिल विज के घर जाकर नायाब सैनी चाय पीकर आ चुके हैं। सीएम नायाब सैनी अनिल विज को बड़ा भाई बताते हैं तो अनिल विज उनको छोटे भाई की संज्ञा देते है। हिसार से बीजेपी की टिकट रणजीत सिंह को मिलने से आने वाले दिनों में रणजीत सिंह को मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में एक मंत्री का स्थान खाली हो जाने पर जल्द ही बीजेपी सरकार उसे भरेगी। वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों में पंजाबी बाहुल्य क्षेत्रों में जबरदस्त पैठ रखने वाले अनिल विज को नायब सरकार में डिप्टी सीएम बना वापसी होने के कयास अभी से चर्चा में हैं। अनिल विज द्वारा बिना जातीय भेदभाव के जनता दरबार में हर किसी की मदद करने की वजह से वो हरियाणा के सर्वाधिक लोकप्रिय नेतायों में से एक है। अनिल विज की अगर धड़ल्ले से सरकार में वापसी होती है तो उसका पूरा फायदा बीजेपी को मिलना तय है।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Back to top button