हरियाणा

गुरुग्राम में देवीलाल कॉलोनी में गोली चलाने के मामले में 02 आरोपी गाड़ी सहित पकड़े ।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने बसई रोड स्थित देवीलाल कॉलोनी में होली की रात को मस्जिद के सामने हुई फायरिंग मामले में दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को एक काले रंग की महिन्द्रा स्कॉर्पियों गाङी में सवार होकर आए 02 व्यक्तियों द्वारा मस्जिद के पास नशे की हालात में उत्पात करते हुए रोकने पर उनके द्वारा गोली चलाने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए।
निरीक्षक रामबीर सिंह, प्रबन्धक थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक देव चरण व पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित विभिन्न साक्ष्य एकत्रित किए और अभियोग में तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए गाङी में सवार होकर गोली चलाने की वारदात को अन्जाम देने में शामिल दोनों आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपी की पहचान उसी कॉलोनी के स्थानीय निवासी गौरव तथा गौरव बसई के रुप में हुई है।

वहीं पुलिस टीम द्वारा एकत्रित की गई जानकारी व आरोपी से की गई पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी अपनी ब्लेक कलर कू स्कॉर्पियों गाङी में सवार होकर घुम रहा था और ये दोनों नशे की हालात में थे। इसी दौरान इन्होनें पिस्टल से एक फायर कर दिया। वहीं पुलिस की तरफ से यह संकेत दिए गए हैं कि यह माहौल खराब करने की वजह से नहीं यह दोनों आरोपी नशे की हालत में गोली चलने की वारदात हुई थी। इसमें किसी भी तरह की अफवाह ना फैले जाए। क्षेत्र में अमन शांति बनी हुई है।

Back to top button