राष्‍ट्रीय

बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर राज्य स्तरीय बैठक मेें भरी हुंकार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Rahul Gandhi की दरभंगा यात्रा में कौन सी बात बनी विवाद का कारण? DM ने दी चेतावनी
Rahul Gandhi की दरभंगा यात्रा में कौन सी बात बनी विवाद का कारण? DM ने दी चेतावनी

एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की राज्यस्तरीय बैठक जाट धर्मशाला में राज्य प्रधान कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई तथा संचालन महासचिव भाल कुमार ने किया। कंवर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में कच्चे कर्मचारियोंं को पक्का करने की मांग की थी, जबकि सरकार विभाग को निजी हाथों में सौंपकर कर्मचारियों का शोषण करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार व निगम प्रबंधन आए दिन कर्मचारियों के साथ विश्वासघात कर उन पर कुछाराघात कर रही है। जिला प्रधान कृष्ण नैन ने कहा कि बैठक मेेंं गत दिनों कर्मचारियों की हुई हड़ताल की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लडऩे के लिए प्रेरित किया, ताकि कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पैंशन बहाली नीति को बहाल करवाने, एचआर बढ़ाने तथा समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर कई बार हड़ताल व प्रदर्शनों का सहारा ले चुके हैं, लेकिन सरकार कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दे रही हैं। जिसके कारण कर्मचारियों को आए दिन जान जोखिम में डालकर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की गई और कहा कि अब कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लडऩे के मूढ मेें हैं। इस अवसर पर राजवीर ढिल्लों, नरेन्द्र सुरजेवाला, दलवीर नैन, सुनील शर्मा, जरनैल सिंह, भूपेंद्र चौपड़ा, नरेंद्र शर्मा, रवि नैन, रमेश खान, राजेश नैन, पवन पहलवान, पवन श्योकंद, बलवंत, सुरेश, महावीर माथुर, अमित संधू आदि नेताओं ने अपने विचार रखे।

Pahalgam Attack: सीमा पार भी पहुंची कार्रवाई! 50 घंटे में छह ढेर सेना का मिशन क्लीनअप शुरू
Pahalgam Attack: सीमा पार भी पहुंची कार्रवाई! 50 घंटे में छह ढेर सेना का मिशन क्लीनअप शुरू

Back to top button