राष्‍ट्रीय

नरवाना में प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने शहर में निकाली रोष रैली

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों से जहां बड़े-बुजुर्ग शोकाकुल हैं, वहीं स्कूली बच्चे भी वीर सैनिकों की शहादत को भूला नहीं पा रहे हैं। इसलिए उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए शहर और गांव के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से शुरू होकर भगत सिंह चौक, विश्वकर्मा चौंक से होते हुए लघु सचिवालय तक रोष रैली निकाली। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सतपाल जागलान ने कहा कि आज समय शहीदों पर राजनीति करने का नहीं है, बल्कि देश के दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने का है। उन सैनिकों को क्या कसूर, जो अपनी छुट्टियां काटकर ड्यूटी पर जा रहे थे। ऐसे समय में दहशतगर्दों ने जरा भी उनके परिवार के बारे में नहीं सोचा, कि उनके परिवार पर क्या बीतेगी। इसलिए देश के सभी दलों के नेताओं को एकजुट होकर आंतकवाद के खिलाफ रणनीति बनानी होगी और उसका खात्मा करने के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी इसका जवाब नहीं दिया, तो आगे भी पुलवामा जैसे जघन्य कांड होते रहेंगे और मां की कोख सूनी होती रहेगी। इस अवसर पर अशोक शर्मा, सत्यवान, राजेश नैन, अनिता रापडिय़ा, दीपक सिंगला, संजय भारद्वाज, टोनी, प्रदीप चौपड़ा आदि सैकड़ों बच्चों के साथ मौजूद थे।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button