हरियाणा

हरियाणा में ईएसआई व हैड कांस्टेबल रिश्वत लेते हुए काबू

सत्य खबर, सतीश भारद्वाज,गुरुग्राम:

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नूंह जिला के डायल-112 पर तैनात फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने के ईएसआई सुरेंद्र और हेड कांस्टेबल बीरपाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के बदले में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसमें से सब इंस्पेक्टर को 5000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के बदले में 20000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपियों द्वारा पहले ही डेढ़ लाख रुपए की राशि के टायर्स रिश्वत के तौर पर लिए गए थे। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उन्हें 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। वहीं यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button