हरियाणा में बैंक मैनेजर से महिला सहकर्मी ……..
सत्य खबर, बहादुरगढ़ ।
बहादुरगढ़ शहर में एक प्राइवेट बैंक मैनेजर को उसकी ही महिला सहकर्मी के पति और भाई ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसे झूठे केस में फंसाने की बात कहकर 10 लाख रुपए भी वसूल लिए। आरोपियों की डिमांड बढ़ी तो पीड़ित पुलिस के पास पहुंच गया। सिटी पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के मॉडल टाउन निवासी आशीष ने बताया कि वह शहर के एक निजी बैंक में बतौर शाखा प्रबंधक कार्यरत है। हमारे बैंक में एक अन्नू नाम की महिला काम करती है। 4 अप्रैल की देर शाम को मेरे नंबर पर उस महिलाकर्मी के पति का फोन आया। वह कहने लगा कि तू मेरी पत्नी से बात करता है, अभी मेरे गांव आ-जा। भय के कारण मैंने जाने से इनकार कर दिया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
उसी रात करीब पौने 9 बजे दोबारा कॉल आई और मेरी पत्नी ने रिसीव की। पत्नी ने उससे कहा दिया कि मैं घर पर नहीं हूं। इसके बाद 5 अप्रैल की शाम साढ़े पांच बजे एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को उस महिलाकर्मी का भाई बताया और कहा कि तूने मेरी बहन से बातचीत करके अच्छा नहीं किया। तुझ पर मुकदमा दर्ज करा दूंगा। 6 अप्रैल को वॉट्सऐप पर कॉल आई और इस बार मुझसे 15 लाख रुपए मांगे गए। न देने पर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
भय के कारण मैंने 10 लाख रुपए ऑनलाइन भेज दिए। बाकी 5 रुपए सोमवार को देने की बात हुई। सोमवार को कॉल आई तो मैंने रुपए देने से इनकार कर दिया। फिर कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी। वहीं, पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप कितने सही हैं, ये जांच का विषय है। जांच के बाद ही असल हकीकत सामने आ सकेगी। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।