Oscars 2025: Oscars 2025 की घोषणा हुई, भारत में लाइव देखने के लिए समय और स्थान जानें
Oscars 2025: मनोरंजन जगत के दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो Oscar अवॉर्ड्स पर सबकी नजरें हैं। हर साल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में 10 मार्च को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. अब अगले साल की नई टाइमलाइन भी जारी कर दी गई है. तो आइए जानते हैं कि साल 2025 में ऑस्कर कब और कहां देख पाएंगे।
Oscar 2025 की घोषणा
इस बात की जानकारी Oscars ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी जानकारी शेयर की है. ऑस्कर की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘अपने कैलेंडर को चिह्नित करें.’ 97वां ऑस्कर रविवार, 2 मार्च 2025 को होगा। नामांकन 17 जनवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे। हर साल की तरह, अगले साल भी ऑस्कर शाम 7 बजे शुरू होंगे। भारत में आप इसे 3 मार्च को सुबह 4 बजे से 4:30 बजे के बीच लाइव देख सकते हैं.
आपको बता दें कि इस साल फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ एकमात्र भारतीय फिल्म थी जिसे ऑस्कर 2024 के लिए नामांकित किया गया था। इसे सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया था, लेकिन ’20 डेज़ इन मारियापोल’ ने इस श्रेणी में बाजी मार ली।
97वें Oscar में चमका ‘Oppenheimer’
इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन की ‘Oppenheimer’ का जलवा देखने को मिला। इस फिल्म को 13 नॉमिनेशन मिले थे, जिनमें से इसने 7 अवॉर्ड जीते और इसके साथ ही ‘ओपेनहाइमर’ इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई।
नॉमिनीज को करोड़ों के गिफ्ट भी मिलते हैं
आपको बता दें कि ऑस्कर विजेताओं के अलावा नॉमिनीज को भी एक गुडी बैग दिया जाता है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। इस साल गुडी बैग की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये बताई गई थी. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल बैग के अंदर 50 से ज्यादा सामान थे. इसमें कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, लग्जरी वेकेशन, स्किन केयर प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें भी उपलब्ध हैं।