श्यामसुंदर सांगवान विलक्षणा रत्न अवार्ड से सम्मानित
सत्यखबर लोहारू (मदन श्योराण) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंघानी में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर कार्यरत श्यामसुंदर सांगवान को 14 जुलाई 2019 को जिला कोर्ट, विकास भवन रोहतक में विलक्षणा रत्न अवार्ड से उनकी शिक्षा व समाज सेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, व रोहतक के सांसद डॉ अरविन्द शर्मा ,प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रतिभा सुमन, हरयाणवी फिल्मों के जानेमाने कलाकार रघुविन्दर मलिक, लोकगायक रामकेस जीवनपुर, उभरती हरयाणवी गायिका कुमारी कवि सिंह, महावीर गुड्डू, डॉ अल्पना सुहासिनी, डॉ सुलक्षणा अहलावत व विकास शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह व 3100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि इस से पहले भी अनेकों कई बार हरियाणा सरकार ,संगठनों व संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
रक्तदान क्षेत्र में कार्य- 55बार रक्तदान किया व 30 से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 2007में तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री श्रीमती किरण चौधरी द्वारा सम्मानित व 2005 में मानव कल्याण ट्रस्ट से पर्यावरण मित्र सम्मान मिला।
शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा राज्य शिक्षक पुरुस्कार 2012
जनगणना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनगणना आयुक्त श्री सुनील गुलाटी ( आईएएस ) द्वारा सम्मानित
2007-08 में जिला अंधता निवारण अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य के तत्कालीन जिला उपायुक्त टी अल सत्यप्रकाश ( आईएएस ) व परियोजना निदेशक डॉ पी राघवेंद्र( आईएएस ) द्वारा सम्मानित
विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली युवा संसद प्रतियोगिता(2016) में राज्य स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन करने पर तत्कालीन शिक्षा महानिदेशक डॉ मोहन लाल कौशिक( आईएएस ) व निदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र मिला
शिक्षा के क्षेत्र में ही बेहतरीन काम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन ने ग्लोबल रोल मॉडल शिक्षक पुरुस्कार 2015 मुम्बई में प्रदान किया
उत्तर भारत में समाज, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति में कार्यरत राह ग्रुप द्वारा 2016 में हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से नवाजा
2018 में समाज सेवा व कन्या भ्रूण हत्या रोकने में बेहतर काम करने पर (शान- ए-हरियाणा)अवार्ड प्रदान किया
2018 में ही सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा में हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर द्वारा (हरियाणा शिक्षक गौरव अवार्ड) प्रदान किया गया
2018 में ही हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा राष्ट्रीय स्तर का( विलक्षणा समाज सारथी सम्मान) दिया गया
2018 में ही हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा द्वारा ( आचार्य अलंकार 2018) से सम्मानित किया गया
योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी बाबा रामदेव व हरियाणा के पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल के हाथों सम्मानित हो चुके हैं
इसके अलावा भी अनेकों बार जिला प्रशासन द्वारा व उपमंडल प्रशासन द्वारा इन्हें उत्कृष्ट समाज सेवा, रक्तदान, शिक्षा, पर्यावरण, कन्या भ्रूण हत्या, अंधता निवारण, योग, सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है।