राष्‍ट्रीयहरियाणा

साईबर सिटी नहीं जनाब हादसा सिटी कहे। रविवार को पालम विहार क्षेत्र में झुग्गियों में लगी भीषण आग।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

साइबर सिटी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाला गुरुग्राम जिला इन दिनों हादसा सिटी बनता जा रहा है। आए दिन जहां गर्मी बढ़ने से व लापरवाही के कारण आगजनी की घटनाएं घट रही है, वहीं बीते रोज शमशान घाट की जर्जर दीवार अचानक गिरने से पांच की जान चली गई। वहीं रविवार को गुरुग्राम के न्यू पालम विहार क्षेत्र में झुग्गियों में भीषण आग लग गई। जिससेत दर्जनों झुग्गियां जल कर राख हो गई । फायर ब्रिगेड व पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। इनमें फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। आग पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा सका है। आग किस कारणों से लगी यह भी नहीं पता चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के न्यू पालम विहार क्षेत्र बजघेड़ा में रविवार दोपहर को बनी सैकड़ों झुग्गियों में अचानक से आग लग गई। इससे पहले की लोग आग पर काबू पा सकते कई झुग्गियां आग की चपेट में आकर धू-धूकर जलने लगी।

आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने व बचाव कार्य में जुट गई। वहीं इनमें रहने वाले मजदूर तबके के लोगों को बाहर निकाला गया है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गुड़गांव में आए दिन हो रहे हादसे और आगजनी की घटनाओं से साइबर सिटी हादसा सिटी बनती जा रही है।

बता दें कि गुरुग्राम में पिछले एक हफ्ते से आज जाने की करीब आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है। हालांकि जहां आग लगने से लाखों का नुकसान अवश्य हुआं है, लेकिन आग में किसी की जान नहीं गई,मगर शहर की शमशान घाट की दीवार गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत आवश्यक हो गई। जिसपर पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए लापरवाही का मुकदमा अवश्य दर्ज कर लिया है।

Back to top button