ताजा समाचार

आपका चहेता रहा चेतक स्कूटर जल्द होगा इलेक्ट्रिक, कीमत भी करेगी हैरान

सत्य खबर,नई दिल्ली।

बजाज ऑटो अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी चेतक का अफोर्डेबल वेरिएंट लाने का प्लान बना रही है. इस नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इसे ब्लू शेड के पेंट में देखा जा सकता है. नया वेरिएंट चेतक के प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट्स से काफी मिलते-जुलते स्टाइल में देखा गया है. हालांकि नए मॉडल में स्टील व्हील्स, ड्रम ब्रेक का फर्क भी रहेगा. चेतक के प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ आते हैं.

CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी
CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी

नए अफोर्डेबल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिजिकल बटन स्लॉट, कलर्ड LCD की जगह मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा मौजूदा वेरिएंट्स में मिल रहे लॉक वाले ग्लव बॉक्स की जगह नए चेतक में ओपन स्टोरेज मिलेगा.

नई चेतक ईवी का बैटरी पैक और रेंज
फिलहाल नए चेतक को लेकर पावरट्रेन की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. लेकिन लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इसमें मिलने वाले हब मोटर की परफॉर्मेंस मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले कम होगी. अभी चेतक प्रीमियम स्कूटर 3.2kWh के बैटरी पैक के साथ आता है, जो फुल चार्ज पर 126 किलोमीटर तक की रेंज देता है. वहीं चेतक का अर्बन वेरिएंट 2.9kWh के बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज के बाद 126 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. ये सिर्फ एक राइडिंग मोड इको में आता है और इसकी टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बीच IPL को लेकर BCCI का बड़ा कदम! काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें
IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बीच IPL को लेकर BCCI का बड़ा कदम! काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें

 

Back to top button