हरियाणा

टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक में किरण चौधरी ने कही यह बड़ी बात

सत्य खबर, भिवानी ।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कटने के बाद मां किरण चौधरी ने समर्थकों की मीटिंग ली। इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी का फैसला सिर माथे पर। पार्टी से बंधे हुए सिपाही हैं। वह पार्टी का झंडा बुलंद करेंगी।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

वहीं श्रुति ने कहा कि मैं सर्वे में भी ऊपर थी, लेकिन पार्टी में बहुत सी बातें होती हैं। जो निर्णय लिया उसके हिसाब से काम करेंगे। राव दान सिंह की मदद के सवाल पर श्रुति ने कहा कि मदद करेंगे। चाहते हैं यहां से सीट निकले। ये सिर्फ चुनाव नहीं इमोशनल इश्यूज भी हैं। ये हल्के की लड़ाई का सवाल है। पिता और दादा ने भी ऐसे मोड़ देखे। राजनीतिक रूप से उनको भी रोका गया। ऐसे मोड़ पर संघर्ष करना होता है। कार्यकर्ता निराश ना हों

सीट बदलने के सवाल पर श्रुति ने कहा कि अब तो 20 दिन बचे हैं। हमने हल्के के विकास के लिए लड़ाई लड़ी। हम पार्टी के लोग हैं। पार्टी के साथ हैं। ये केवल राजनीतिक क्षेत्र नहीं है, इस इलाके से पिता दादा की यादें जुड़ी हैं। परिवार के रूप में प्यार मिला है। मैं हैसियत और क्षमता के मुताबिक लोगों के लिए काम करूंगी। किरण चौधरी बेटी श्रुति के लिए भिवानी से कांग्रेस की टिकट मांग रही थीं। इन्हीं के गुट के रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी श्रुति की टिकट के लिए लगातार हाईकमान से पैरवी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के करीबी राव दान सिंह को उम्मीदवार बना दिया।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button