हरियाणा में पति-पत्नी की धुनाई हुई,जानिए कहां का और क्या है मामला
सत्य खबर, महेंद्रगढ़ ।
महेंद्रगढ़ के गांव धनौंदा में परिवार में चल रहे विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है। कनीना शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव धनौंदा निवासी संदीप कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई पवनजीत आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। 26 अप्रैल को वह किसी काम से बाहर जा रहा था। वह अपने घर से बाहर निकला तो भाई पवनजीत बाहर खड़ा हुआ था। उसने शराब का सेवन किया हुआ था। उसने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की।
उसने बताया कि वह अपने बचाव के लिए वापस घर आ गया। उसका आरोप है कि उसका भाई पवनजीत उसके पीछे-पीछे घर में आ गया। उस समय उसकी पत्नी चूल्हे पर सब्जी बना रही थी। उसके पास में कढ़ाई रखी हुई थी। भाई ने कढ़ाई उठाकर मेरे सिर पर दे मारी। इससे उसके सिर में चोट लगी। उसकी पत्नी के साथ भी उसने मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। इसके बाद भाई वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।