हरियाणा

Lok Sabha Elections 2024: Rao Inderjit Singh की संपत्ति की कितनी करोड़ में है, जानें पांच साल में उनकी वार्षिक आय कितनी बढ़ी

Gurugram: गुड़गांव लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह 57.83 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. साल 2018-19 में उनकी सालाना आय 1 करोड़ 53 लाख 59 हजार 30 रुपये थी.

वर्ष 2022-23 में वार्षिक आय बढ़कर 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार 800 रुपये हो गई। यानी पांच साल में वार्षिक आय में कुल 27 लाख 66 हजार सात सौ सत्तर रुपये की बढ़ोतरी हुई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Rao Inderjit Singh की पत्नी की सालाना आय साल 2018-19 में 14 लाख 71 हजार 930 रुपये थी, जो पांच साल बाद 2022-23 में बढ़कर 39 लाख 16 हजार 310 रुपये हो गई.

Rao Inderjit के पास हैं ये गाड़ियां

शपथ पत्र में Rao Inderjit Singh ने अपने पास 2 लाख 84 हजार पांच सौ रुपये तथा पत्नी के पास 1 लाख 38 हजार 300 रुपये की नकदी बताई है। इसके अलावा 60 लाख सात हजार रुपये कीमत की दो गाड़ियां टोयोटा कैमरी और इनोवा शामिल हैं।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

34.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

Rao Inderjit Singh 34 करोड़ 64 लाख 44 हजार 625 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। रियल एस्टेट में आवासीय भवन, कृषि भूमि और वाणिज्यिक भवन शामिल हैं। 23 करोड़ 19 लाख 93 हजार 46 रुपये की चल संपत्ति है। इसमें वाहन, फिक्स डिपॉजिट और आभूषण शामिल हैं।

Back to top button