हरियाणा पुलिस के डीएसपी व सिपाही ने किया अदालत में आत्मसमपर्ण
सत्य खबर ,हिसार ।
हरियाणा के हिसार में गनमैन विक्रम की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी डीएसपी कप्तान सिंह और एक अन्य गनमैन कुलदीप ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों को बाद में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गनमैन ने पत्नी की हत्या सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर की थी, जबकि पुलिस ने रिपोर्ट में दर्शाया कि सिर व जबड़े पर सोटे मार कर हत्या हुई है। डीएसपी व सिपाही पर हत्यारोपी विक्रम को बचाने के प्रयास के आरोप लगे हैं।
पूरा मामला
हिसार के सिरसा रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुलिस कर्मी विक्रम अपनी पत्नी रिंकू के साथ रहता था। वह जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था। 16 अप्रैल 2020 को रिंकू की हत्या कर दी गई। आरोप लगा कि हत्या गनमैन विक्रम ने की है। पुलिस ने छानबीन के बाद बताया कि रिंकू की हत्या सोटे के वार कर की गई है। गैन मैन विक्रम ने पत्नी के मर्डर के बाद डीएसपी को सूचना दी। आरोप है इसके बाद गनमैन को बचाने की साजिश रची गई।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विक्रम ने पत्नी के सिर व जबड़े पर सोटे (चटनी कूटने का मोटा डंडा) से प्रहार किए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के सिर पर दो घाव का जिक्र किया गया। इस बीच 19 मई 2020 को एफएसएल रिपोर्ट आयी तो खुलासा हुआ कि रिंकू को गोली मारी गई है। इसके अलावा मेडिकल बोर्ड ने 12 सितंबर 2020 व 21 नवंबर 2020 को दो बार राय देकर गनमैन की पत्नी की मौत का कारण गोली लगना बताया। उसके बावजूद पुलिस सोटे के प्रहार पर ही अड़ी रही थी।
रिंकू की हत्या में गनमैन विक्रम अभी जेल में है। डीएसपी कप्तान सिंह, दूसरे गनमैन कुलदीप व जींद के कोत इंचार्ज ईएसआई सतीश कुमार व चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार पर भी साथी सिपाही विक्रम को बचाने की साजिश रचने के आरोप लगे। यह दिखाया गया कि विक्रम ने अपनी पत्नी की हत्या अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर नहीं की है। रिवाल्वर तो जींद में जमा थी। हालांकि बाद में कोत के रिकॉर्ड में ओवरराइटिंग मिली थी।
तत्कालीन अनाज मंडी चौकी प्रभारी एएसआई रविंद्र कोर्ट में सरेंडर कर चुके थे। जींद के कोत इंचार्ज ईएसआई सतीश कुमार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत पर हैं। अब इस मामले में डीएसपी कप्तान व उनके गनमैन कुलदीप ने बुधवार को हिसार कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों को जेल भेजा गया है। इस मामल में एडीजे अमित सहरावत की कोर्ट में 6 मई को सुनवाई होगी।
इससे पहले एडीजे अमित सहरावत की कोर्ट ने तीसरी बार डीएसपी कप्तान सिंह और गनमैन सिपाही कुलदीप, तत्कालीन एसएचओ विनोद के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इस मामले में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी विक्रम जेल में है।
पुलिसकर्मी विक्रम मूल रूप से भिवानी जिले के देवास गांव का रहने वाला है। पत्नी रिंकू का मर्डर हुआ तो उनकी शादी काे 5 साल हो चुके थे। दोनों का एक साढ़े तीन साल का लड़का है। तीनों हिसार की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। विक्रम की पोस्टिंग जींद में थी। वह जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था।
16 अप्रैल 2020 को रात को ड्यूटी से घर आया था। आरोप है कि बुधवार रात को उसने शराब पी। नशे की हालत में गुरुवार अलसुबह पति-पत्नी का किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद रिंकू कुर्सी पर जाकर बैठक गई। गुस्से में विक्रम ने उसकी हत्या कर दी।