हरियाणा

हरियाणा में एक ही सीट पर झोंकी कांग्रेस के एसआरके गुट ने पुरी ताकत

सत्य खबर, फरीदाबाद।
हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के बीच भी गुटबाजी जारी है। सभी सीटों पर उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सब के बीच कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी (SRK) गुट सिरसा तक ही सिमट कर रहा गया है। कांग्रेस ने सिरसा लोकसभा से कुमारी सैलजा को उम्मीदवार बनाया है। जहां ये गुट प्रचार करता दिख रहा है।

टिकट बंटवारे में कांग्रेस हाईकमान ने भूपेंद्र हुड्‌डा को जिस तरह तवज्जो दी, उससे SRK गुट असहज है और खुद को प्रचार के एक दायरे तक सीमित कर लिया है। ये गुट दूसरे उम्मीदवारों के नामांकन में भी नहीं पहुंचा।

हाल में कांग्रेस में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह भी सिरसा में सैलजा के नामांकन में गए। उनके बेटे भाजपा के सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने भी सिरसा में सैलजा के लिए प्रचार किया। वहीं दूसरी ओर हुड्‌डा गुट ने सैलजा के प्रचार से दूरी बनाई हुई और वह सैलजा को छोड़कर हिसार में जयप्रकाश के लिए वोट मांग रहे हैं।

इनमें सबसे बड़ा नाम सुशील इंदौरा का है, जो इन दिनों सिरसा से ज्यादा हिसार में सक्रिय है।
हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा स्तरीय जन आक्रोश रैलियां निकाली थी। इसके समानांतर हुड्डा विरोधी खेमे के इन तीनों नेताओं ने कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू कर पूरे प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही जनता के बीच जाने की कार्य योजना तैयार की थी।

SRK गुट की ये यात्रा 17 जनवरी को सैलजा के गृह जिले हिसार से शुरू हुई थी, जो 14 फरवरी तक चली थी। यात्रा का समापन अंबाला में बड़ी रैली के रूप में किया गया था, जो पहले कुमारी सैलजा का संसदीय क्षेत्र था। जाहिर है पूरे गुट को सैलजा ही लीड कर रही थी। ऐसे में अब सैलजा को सिरसा से टिकट मिलने के बाद इन नेताओं ने खुद को सिरसा तक सीमित कर लिया है।

हुड्‌डा के करीबी जयप्रकाश के लिए बीरेंद्र ने रखी शर्त
इन दिनों हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है। SRK गुट तो शुरू से ही दूर था, अब चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी प्रचार करने के लिए शर्त रख दी है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर जेपी को उचाना से मेरा व मेरे समर्थकों का समर्थन चाहिए तो उसे पहले यहां व्यक्तिगत तौर पर आना पड़ेगा। मेरे समर्थकों के बीच बैठना होगा। उनको भरोसा दिलाना होगा कि उनके काम होंगे या नहीं। इसके बाद ही वह जयप्रकाश का समर्थन करेंगे और उनके लिए वोट की अपील करेंगे।

जयप्रकाश को उचाना और नारनौंद हलके में मजबूती के लिए चौधरी बीरेंद्र सिंह का साथ चाहिए। चौधरी बीरेंद्र सिंह का अपना वोट बैंक है।
कांग्रेस की गुटबाजी दूसरे उम्मीदवारों के नामांकन में भी सामने आ चुकी है। भूपेंद्र हुड्‌डा सिरसा में कुमारी सैलजा के नामांकन में नहीं गए। वहीं सैलजा-सुरजेवाला और किरण के अलावा बीरेंद्र सिंह ने रोहतक में भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे दीपेंद्र के नामांकन में हिस्सा नहीं लिया।

हिसार सीट से उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी के नामांकन में SRK ग्रुप नहीं आया था। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे थे।

Back to top button