राष्ट्रीय
आदर्श जाट महासभा के पदाधिकारियों की बैठक बनवाला भवन में आज
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श जाट महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक नरवाना के बनवाला भवन में रविार, 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय प्रधान पवनजीत बनवाला करेंगे। जानकारी देते हुए महासभा के प्रांतीय प्रवक्ता मा. जयवीर मान ने बताया कि बैठक मेें राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कई नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बैठक में वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन, युवा जाट संस्कार शिविर व अंतर्राष्ट्रीय जाट चिंतन शिविर की तिथि भी तय की जाएगी। इसके अलावा महासभा द्वारा प्रतिभाशाली जाट विद्यार्थियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।