हरियाणा

गुड़गांव लोकसभा सीट पर राज ने उड़ाई राजा की नींद, गढ़ में की बड़ी सेंधमारी कांग्रेस के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब, सेवा करने आया हूं : बब्बर  

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुड़गांव लोकसभा में चुनावी प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर जिस भी विधानसभा में पहुंच रहे हैं वहां लोगों की समस्याओं को हथियार की तरह इस्तेमाल करके सीधे तौर पर स्थानीय सांसद पर हमला बोल रहे हैं। साथ ही स्थानीय सांसद को सवालों के घेरे में ले रहे हैं। राज बब्बर जहां भी पहुंच रहे हैं भारी संख्या में जन समूह उन्हे सुनने के लिए पहुंच रहा है। गुड़गांव, सोहना,पटौदी, नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना के बाद शुक्रवार को राज बब्बर ने इंद्रजीत सिंह के गढ़ माने जाने वाले बावल विधानसभा व रेवाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर संभाएं की और आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया। इस मौके पर इस क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में राज बब्बर के समर्थन में पहुंचकर कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने की हुंकार भरी। राज बब्बर की सभा में पहुंची लोगों की भीड़ देख अब राजनीतिक जानकार यही कह रहे है कि राज बब्बर ने राजा के गढ़ में बड़ी सेंधमारी कर ली है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

इस मौके पर राज बब्बर ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा की जनता को 25 सालों से गुमराह करके यहां की जनता को उनके अधिकारों से दूर करने वाले नेता की छुट्टी करने का मूड अब यहां की जनता ने बना लिया है। यहां की जनता ने जिस नेता पर विश्वास जताया और हर हाल में उसे जीत का ताज पहनाया था उस नेता ने आखिर यहां की जनता को क्या दिया। भाजपा की सरकार में लोगों को ना तो 24 घंटे बिजली मिल रही है और ना ही पीने के लिए स्वच्छ पानी। गुडगांव लोकसभा के सभी विधानसभाओं में विकास के नाम पर हजारों करोड़ रूपए पास हुए लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ जनता के पैसे पर डाका डालने का काम इस सरकार में किया गया। इस मौके पर रेवाड़ी-बावल क्षेत्र के सैकड़ाे नेतागण व हजारों लोग मौजूद रहे।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button