भाजपा सरकार से किसान, व्यापारी, कर्मचारी व श्रमिक सभी वर्ग परेशान : रामकिशन गुज्जर
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक रामकिशन गुज्जर ने अम्बाला लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वरूण चौधरी के पक्ष में हलका नारायणगढ़ के गांव रोलों, मुनरेहडी, पूजा विहार, छोटा खुड्डा, सलारहेडी, खुड्डा कलां, खुड्डी, बिलपुरा व शेर पुर व नारायणगढ़ शहर में जनसभाएं की व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। रामकिशन गुज्जर व उनके भाई बिरेन्द्र सिंह गुज्जर का सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा फूलमालाएं डालकर व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सभी गांवों में दर्जनों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने स्वागत करते हुए कहा कि सभी को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। गुज्जर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसानों को नारायणगढ़ शुगर मिल से अपनी गन्ने की पेमेंट लेने के लिए धरने प्रदर्शन व जल सत्याग्रह करने पड़ रहे हैं लेकिन फिर भी पेमेंट नहीं मिल रही। किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे। भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए तीन काले कानूनों को वापस करवाने के लिए सैंकड़ों किसानों को शहादत देनी पड़ी। गुज्जर ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, व्यापारी, कर्मचारी व श्रमिक सभी वर्ग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही निर्धन परिवारों की एक महिला को प्रति वर्ष एक लाख रूपये दिये जायेंगे व केन्द्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। प्रदेश में वृद्धा अवस्था पेंशन 6 हजार रूपये प्रति मास, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लॉट पर दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जायेगा, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया जायेगा व सरकारी कार्य के लिए शुरू की गई पोर्टल योजना को समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार वरूण चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, जसविन्द्र धीमान सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल —– हलका नारायणगढ़ के गांव छोटा खुड्डा निवासी रणबीर सिंह, लेखराज चौहान, वी के पांडेय, मान सिंह, जग्गी सिंह, राकेश गुप्ता, अशोक कुमार, धर्मपाल सिंह, अनिल कुमार, सतीश धीमान, सोनू पंडित, गांव मंगलई निवासी डा. प्रवीण कुमार, बलजिंद्र सिंह, जय कुमार, गांव रोलों निवासी देवेन्द्र सिंह, गांव मुनरेहडी निवासी मेजर सिंह, गुरतेज सिंह, राजबीर सिंह व अजैब सिंह ने रामकिशन गुज्जर की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। गुज्जर ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का किया स्वागत।