हरियाणा कॉंग्रेस को एक करने के लिए जानिए क्या है नया फॉर्मूला
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हरियाणा कांग्रेस अपने नेताओं में आपस में पड़ी दरार को मिटाने के लिए एक नया फार्मूला तैयार कर रही है हरियाणा कांग्रेस की किसान सेल 28 तारीख को किसान रैली करेगी जिसमें सभी बड़े लीडर हिस्सा लेंगे यह रैली प्रदेश में आगामी समय में होने वाले चुनाव का भी आगाज होगा कांग्रेस किसानों के जरिए अब हरियाणा फतह करने की सोच रही है।
हरियाणा कांग्रेस में आई दरार को कम करने के लिए कांग्रेस सरकार नई योजना पर काम कर रही है अब कांग्रेस किसानों के सहारे हरियाणा विधानसभा चुनाव को फतह करने की सोच रही है किसान सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदर सोलंकी ने कहा कि 28 तारीख को हिसार के नलवा विधानसभा में एक किसान रैली का आयोजन किया जाएगा और उसमें तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शामिल होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर हरियाणा की लड़ाई को लड़ेगी गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर कांग्रेस की करारी हार हुई है जिसे वो विधानसभा में किसी भी कीमत पर दोहराना नहीं चाहेगी इस हार का एक कारण यह भी हो सकता है कि कांग्रेस के नेताओं में आपसी फूट है जिसका फायदा बीजेपी ने उठाया।
हरियाणा कांग्रेस के किसान सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदर सोलंकी ने कहां है कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है और कांग्रेस ने किसानों के लिए हमेशा काम किया उन्होंने कहा कि देश में पेश हुए बजट मैं किसानों के लिए कुछ नहीं है यहां तक कि चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते कर दिए ओर पेट्रोल और डीज़ल महंगे हो गए है, उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है बीजेपी सरकार किसान विरोधी है किसान सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदर सोलंकी आज रोहतक में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया।