हरियाणा

हरियाणा में बीजेपी के इस प्रत्याशी के काफिले पर ग्रामीणों के किसानों का हमला

सत्य खबर,सिरसा ।

सिरसा में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के काफिले पर किसानों-ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वह प्रचार कर लौट रहे थे तो संतनगर में किसानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। काफिला नहीं रुका तो आरोप है कि किसानों ने गाड़ियों पर काले झंडे वाले डंडे बरसाए।

इस दौरान किसानों को हटाने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसानों और पुलिस में झड़प भी हुई। रविवार की इस घटना पर पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक किसानों पर केस दर्ज किया है।

उधर, किसानों ने सोमवार को फिर से भाजपा कैंडिडेट अशोक तंवर का विरोध किया। अलीका गांव में जनसभा में किसान संगठनों ने भाजपाइयों को काले झंडे दिखाए गए और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। फिर भी किसान विरोध करने से पीछे नहीं हटे।

संतनगर में रोका रास्ता

रानिया थाना के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह की ओर से दर्ज करवाई शिकायत में बताया गया है कि वह टीम के साथ नकौड़ा में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि संतनगर में 40-50 लोगों ने रास्ता रोक कर रखा है। भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर को संतनगर में चुनाव प्रचार करने से रोका जाएगा। सूचना के बाद वह संतनगर बंगला कॉलोनी रोड पर पहुंचे। वहां मौजूद लोग काले झंडे लेकर मौजूद थे।

SI के अनुसार तभी अशोक तंवर काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। मौजूद लोगों ने उन्हें गांव में जाने से रोका और नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए पुलिस ने नेता को दूसरे रास्ते से निकाला। उन्होंने बताया कि जब भाजपा उम्मीदवार गांव संतनगर में प्रचार कर लौट रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रुकवाने की कोशिश की। हाथों में लिए झंडे वाले डंडे गाड़ियों पर मारे।

रानियां थाने में 3 दर्जन लोगों पर FIR हुई है। इनमें से 16 के नाम दर्ज हैं। FIR के अनुसार हरजिंद्र सिंह निवासी नानूआना, हैप्पी कार मिस्त्री निवासी रानियां, हाकम सिंह, मुख्तयार सिंह, लक्खा, रणजीत सिंह, अवतार सिंह, कश्मीर सिंह, गुरजीत सिंह, जसविंद्र उर्फ भाना पण्डोरी, कुलदीप स्कूलिया, प्रीत कोटेवाला सभी निवासी संतनगर, हरमीत सिंह पंडोरीवाला, सरूप सिंह प्रॉपर्टी डीलर निवासी जीवनगर, हरदीप सिंह नकौड़ा, काला मुक्ता मिस्त्री निवासी संतनगर के अलावा 15 से 20 अन्य को आरोपी बनाया गया है।

Back to top button