ताजा समाचार

पीएम मोदी के सामने चुनाव में तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार, जानिए इतनी संख्या क्यों

सत्य खबर,नई दिल्ली । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने पहले दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना और फिर काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी से लगातार तीसरे चुनाव में नामांकन किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में नरेंद्र मोदी के साथ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. वहीं, पीएम के अलावा 27 और प्रत्याशियों ने वाराणसी सीट पर अपना पर्चा फाइल किया है. इससे पहले 14 प्रत्याशी पर्चा फाइल कर चुके थे. इस सीट पर सातवें और अंतिम चरण यानी एक जून को वोटिंग होनी है.

बीजेपी के गढ़ वाराणसी ने पिछले दो आम चुनावों 2014 और 2019 के दौरान मोदी को आसानी से जीतते देखा है. 2024 आते-आते कांग्रेस ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव में राय की प्रधानमंत्री को यह लगातार तीसरी चुनौती है. मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा है. इंटरनेट कॉमेडियन श्याम रंगीला एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी मैदान में हैं. उन्होंने 2016 में मोदी की वायरल मिमिक्री की थी, जोकि वायरल हो गई थी.

वाराणसी सीट पर अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 41 हो गई है. आज से नामांकन पत्रों की जांच होगी. कोई भी उम्मीदवार 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकता है. इस दौरान पर्चा में पाई गई खामी के चलते नामांकन रद्द भी हो सकता है. हालांकि 17 मई की शाम को फाइनल आंकड़ा पता चल सकेगा कि इस सीट पर कितने प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.

 

इन 27 उम्मीदवारों ने किया मंगलवार को नामांकन

पीएम नरेंद्र मोदी- बीजेपी

संतोष कुमार शर्मा- मौलिक अधिकार पार्टी

हेमंत कुमार यादव- मानवीय भारती पार्टी

सुरेश पाल- राष्ट्र उदय पार्टी

रामकुमार जायसवाल- निर्दलीय

यशवंत कुमार गुप्ता- गांधियन पीपुल्स पार्टी

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

नित्यानंद पांडे- निर्दलीय

अमित कुमार- निर्दलीय

विजय नंदन- जनहित किसान पार्टी

सुनील कुमार- इंडियन नेशनल समाज पार्टी

श्याम सुंदर- निर्दलीय

परवेज कादिर खान- पीस पार्टी

योगेश कुमार शर्मा- निर्दलीय

वेदपाल शास्त्री- वंचित इंसाफ पार्टी

सुरेंद्र रेड्डी- निर्दलीय

सुरेंद्र नारायण सिंह- चुनाव संयोजक

विनय कुमार त्रिपाठी- लोग पार्टी

दिनेश कुमार यादव- निर्दलीय

NEET UG 2025 Answer Key: NEET UG परिणाम का इंतजार बढ़ा! जानें कब आएगी NEET UG उत्तर कुंजी
NEET UG 2025 Answer Key: NEET UG परिणाम का इंतजार बढ़ा! जानें कब आएगी NEET UG उत्तर कुंजी

रीना राय- निर्दलीय

नेहा जायसवाल- निर्दलीय

अजीत कुमार जायसवाल- निर्दलीय

अशोक कुमार पांडे- निर्दलीय

संदीप त्रिपाठी- निर्दलीय

हरप्रीति सिंह- अखिल भारतीय परिवार पार्टी

नरसिंह- निर्दलीय

तुषार मित्तल- निर्दलीय

विक्रम कुमार वर्मा- निर्दलीय

Back to top button