आखिर क्यों चुनाव आयोग के पास पहुंचे नकुलनाथ ? जाने …
सत्य खबर, छिंदवाड़ा, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा पर चुनाव संपन्न होने के बाद भी तनाव का माहौल बना हुआ है। दरअसल पिछले रविवार को बिजली गिरने से छिंदवाड़ा के पीजी काॅलेज में बने स्ट्रांग रूम के कुछ कैमरा बंद हो गए थे। जिसको लेकर छिन्दवाडा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कलेक्टर को आवेदन दिया था और हर दिन की रिकार्डिंग उपलब्ध कराने की मांग की थी। हालाँकि स्ट्रांग रूम के नजदीक ख़राब हुए सीसीटीवी कैमरा और स्क्रीन को तत्काल ठीक करा लिया गया था.
वही आज नकुलनाथ पीजी काॅलेज में बने स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुचे. जहां उन्होंने पुरे स्ट्रांग रूम का जायजा लिया और सीसीटीवी कक्ष में भी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे भी मौजूद थे. जायज़ा लेने के बाद नकुलनाथ ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा की कलेक्टर ने हमारी शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया है. उनका कहना है की जितने समय के लिए स्क्रीन बंद रही, उतने वक्त की रिकॉर्डिंग उन्होंने ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से मांगी थी लेकिन वह उनको उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसलिए छिंदवाड़ा कलेक्टर की आज भोपाल में चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं.