ताजा समाचार

हरियाणा में शादी पंजीकरण की राह हुई आसान, अब ऐसे मिलेगा सर्टिफिकेट

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। सरकार ने गांवों में सिटी मजिस्ट्रेट (सीटीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार , खंड विकास पंचायत अधिकारी सहित ग्राम सचिव को मैरिज रजिस्ट्रार की पावर दे दी है।

सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे पहले ग्रामीण स्तर पर केवल तहसीलदार के पास ही मैरिज रजिस्ट्रेशन का अधिकार था। शहरी क्षेत्रों के लिए संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, सचिव नगर समिति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार नामित रजिस्ट्रार होंगे।

IMD Rain Forecast: दिल्ली में अचानक मौसम ने लिया मोड़, बारिश से राहत और गर्मी से राहत का राज़ खुला
IMD Rain Forecast: दिल्ली में अचानक मौसम ने लिया मोड़, बारिश से राहत और गर्मी से राहत का राज़ खुला

लोग अब अपने विवाह को घर के नजदीक अधिकारियों के माध्यम से सरकारी कार्यालय में पंजीकृत करवा सकते हैं। मैरिज रजिस्ट्रार की संख्या बढ़ने और घर से कम दूरी के कारण अब विवाह पंजीकरण करवाने वालों के लिए सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। अभी अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के पास परिवार पहचान पत्र डेटाबेस (PPP-DB) में डेटा निर्माण और अपडेट से संबंधित जिम्मेदारियां दी गई हैं। विवाह पोर्टल को परिवार पहचान पत्र डेटा बेस के साथ जोड़ा गया है।

विवाह पंजीकरण के लिए एडीसी सह डीसीआरआईओ पीपीपी-डीबी को जिला रजिस्ट्रार के रूप में भी नामित किया गया है। इन ऑफिसर्स को ही प्रथम अपीलकर्ता प्राधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है।

इस प्रक्रिया से जिला स्तर पर विवाह पंजीकरण व परिवार पहचान पत्र में तालमेल बन पाएगा, जिससे नागरिक को फैमिली आईडी के साथ-साथ विवाह पंजीकरण संबंधित शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान हो पाएगा।

Punjab News: पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले जासूसों का खुलासा! सेना ने किया बड़ा पर्दाफाश
Punjab News: पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले जासूसों का खुलासा! सेना ने किया बड़ा पर्दाफाश

Back to top button