ताजा समाचार

MP : 18-19 जून को मानसून दस्तक मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट ….

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश में 18-19 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। हालंकि प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधि शुरू हो गई है। जिससे जनता को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन उमस बरक़रार है। बता दे की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में काले बादल छाए हुए है। वही प्रदेश के एक दर्जन से अधिक स्थानों में पारा बयालीस के पार पहुंचने से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

बता दे की प्रदेश भर में इन दिनों मौसम के दो मिजाज देखने मिल रहे हैं. कई जिलों में बारिश के बाद गर्मी से राहत देखी गई है, तो कई जिलों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बीते दिन खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म जगह रही यहां 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. विजावर- 45.3, निवाड़ी-45.0, ग्वालियर-44.6, नौगांव-44.6, सिंगरौली-44.4, रीवा-44.2, सतना-44.1, सीधी- 43.8, दमोह-43.5 तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो बालाघाट, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा समेत कई शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. तो वहीं राजधानी भापोल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों आंधी और गरज चमक के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button