ताजा समाचार

अखिर कांग्रेस एमएलए किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ भाजपा में हो ही गई शामिल,जानिए किसने कराया शामिल

सत्य खबर,नई दिल्ली ।
हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से एमएलए किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी ने बुधवार को दिल्ली जाकर भाजपा जॉइन कर ली। हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और सीएम नायब सैनी ने भाजपा नेताओं के साथ उनका स्वागत किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री खट्‌टर ने कहा, ”मेरा परिचय बहन किरण जी से उस समय से है जब हम बंसीलाल जी के साथ मिलकर काम करते थे। उनका शरीर कांग्रेस में रहा होगा, लेकिन मन इनका हमेशा भाजपा में रहा है।”

सीएम नायब सैनी ने कहा, ”मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते भी किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का स्वागत करता हूं। एक विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश और पार्टी का मुखिया होने के नाते किरण और श्रुति चौधरी को भाजपा में परिवार की तरह मिलाकर हरियाणा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।”

श्रुति चौधरी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर भाजपा में आई हूं। मनोहर लाल खट्‌टर ने सीएम रहते चौधरी बंसीलाल की तरह हरियाणा में ईमानदारी से सरकार चलाई”

किरण चौधरी ने कहा, ”मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हूं। बहुत मेहनत से मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया। मगर, सालों से मैं देख रही हूं कि हरियाणा के अंदर पार्टी एक व्यक्ति सेंट्रिक बन गई है। जो चाहते ही नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े, वह उन नीतियों पर चलते हैं।

आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस का आगे बढ़ावा नहीं हो सकता। उनके चक्कर में बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी। वह किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनको लगता है कि कोई बराबर का आने वाला है तो उसे खत्म कर देते हैं।” किरण चौधरी ने यहां पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर निशाना साधा।

भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले सदस्यता का फार्म भरती किरण चौधरी और श्रुति चौधरी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी मौजूद रहे।जाट समाज में पैठ बनाने के भाजपा की प्लानिंग के सवाल पर किरण ने कहा- हम चौधरी बंसीलाल के परिवार से हैं। हमने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की। अब तो मैं भगवा रंग में रंग गई। यह पहले चौधरी बंसीलाल का भी हुआ करता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल जी ने बंसीलाल जी के साथ काम किया हुआ है। इन्होंने जनता के हित के लिए काम किया है।

बता दें कि किरण चौधरी और श्रुति ने बीती शाम (18 जून) को कांग्रेस छोड़ी। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा, जिसमें किरण ने लिखा कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं। मुझे बेइज्जत किया गया। खत्म करने की साजिशें रची गईं।

Back to top button