ताजा समाचार

Jalandhar West by-election: सुनवाई के बाद सात नामांकन रद्द, अब बचे 16 उम्मीदवार

Jalandhar West by-election: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन की सुनवाई मंगलवार को की गई। सुनवाई के बाद, 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप आयुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए थे, जिनमें से सात नामांकन पत्र सुनवाई के दौरान खारिज किए गए। इसी बीच, 12 कवरिंग उम्मीदवार भी मैदान में थे। कुल 35 नामांकन जमा किए गए थे।

Jalandhar West by-election: सुनवाई के बाद सात नामांकन रद्द, अब बचे 16 उम्मीदवार

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

उन्होंने कहा कि राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीतू शटरांवाला, अजय, वरुण कलर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत (सभी स्वतंत्र) के अलावा, BJP की शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल (A) के सरबजीत सिंह, BSP के बिंदर कुमार, आम आदमी पार्टी के महिंदर पाल, Congress की सुरिंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि उन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं जिनमें BJP की कवरिंग उम्मीदवार अंजू अंगुराल, Congress की कवरिंग उम्मीदवार करण सुमन, आम आदमी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार अतुल भगत, BSP की कवरिंग उम्मीदवार परमजीत मल्ल, क्योंकि इनमें मुख्य पार्टियों के नामांकन पत्र शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, होशियारपुर जिले से प्रस्तावित प्रदाता के साथ इकबाल चंद, आवश्यक 10 प्रस्तावितों के अभाव में बलविंदर कुमार और महिंदर पाल के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button