हरियाणा
सेठ मेघराज जिन्दल राजकीय महाविदयालय मे शुरु किया स्वच्छ भारत समर मिशन के तहत सफाई अभियान
सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – सेठ मेघराज राजकीय कालेज ने स्वच्छ भारत समर मिशन के तहत कालेज मे स्वच्छता के बारे मे जागरुक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविदयालय के प्राचार्य मक्खन सिह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिह ने की और बच्चों को स्वच्छता के बारे मे जागरुक किया, और कहा की अगर एक व्यक्ति एक सप्ताह मे दो घण्टे काम करता है तो पूरे साल के अतर्गत 100 घटे बनते है । प्रत्येक व्यक्ति अगर ऐसा करे तो पूरा देश स्वच्छ रखा जा सकता है। कालेज के 200 छात्रों ने मिलकर कालेज प्रागण मे सफाई की। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।