हरियाणा

समय के साथ बदलती है राजनीति, अहंकार में ना आएं सांसद धर्मबीर – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर भिवानी (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने सासंद धर्मबीर सिंह को अंहकार ना करने की नसीहत दी है तो पूर्व सीएम हुड्डा पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश में बढ़ते कर्ज को उन्होंने आर्थिक संकट बताया और कहा कि प्रदेश का उद्योग ठप होने के कगार पर है।

दिग्विजय चौटाला ने सबसे पहले सांसद धर्मबीर सिंह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें सासंद ने निश्चित हार के चलते विपक्ष द्वारा चुनाव ना लड़ने की समझदारी दिखाने की बात कही थी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छह महीने पहले अपने कार्यकर्ताओं को हेलमेट पहन कर गांवों में जाने की बात कहने वाले धर्मबीर सिंह हालात बदले ही बयान भी बदलने लगे हैं। उन्होने कहा कि वो अहंकार में ना आएं। राजनीति समय के साथ बदलती है और अक्टूबर में एक बार फिर हालात बदलेंगे। क्या फिर सांसद धर्मबीर यही बात भाजपा को कहेंगें।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

वहीं पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर दिग्विजय ने कहा कि कुछ नेता भाजपा के दबाव में हैं और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कोई कुछ करे लेकिन विधानसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला जेजेपी ही करेगी। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर कहा कि ये कर्ज सरकार पर नहीं, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक के सिर पर है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में आर्थिक संकट है और यही हाल रहा तो हरियाणा का उद्योग खत्म हो जाएगा।

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों के दौरे पर थे। इस अवसर पर उन्होने एक दर्जन के लगभग गांवों का दौरा कर जनसभाएं की और मंदिरों में जाकर आशिर्वाद लिया। वहीं ग्रामीणों ने दिग्विजय चौटाला का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button