स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दूसरी रिहर्सल संपन्न
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रामलीला ग्राउंड में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को दूसरी रिहर्सल संपन्न हुई। इस रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने परेड, पीटी शो, डंबल, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। इस मौके पर बीईओ नरेश वर्मा ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के मुखियाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए बच्चों की स्कूल स्तर पर भी बार-बार रिहर्सल करवाएं ताकि कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण में कोई कोर-कसर ना रहे।
उन्होंने बताया कि आगामी 13 अगस्त को इसी मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी। 15 अगस्त को समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार शिरकत करके भव्य परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभक्ति, राष्ट्रीयता व भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां होंगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से बीईओ नरेश वर्मा, दलवीर मलिक, गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, नरेश सिंह बराड़, अजय राणा, डीपी राजकुमार व सुरेंद्र राणा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।