आगामी विधानसभा चुनाव में युवा में फैलता नशा रहेगा सबसे बड़ा मुद्दा – नवीन जयहिंद
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार से आज कावड़ लेकर रोहतक पहुंचे। उन्होंने दिल्ली बाईपास स्थित शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने शिवालय में भगवान शिव से प्रार्थना की कीनशे के रास्ते में भटके हुए युवाओं को बोलेनाथ शुद्ध बुद्धि दें। उन्होंने आरोप लगाया की सरकारों की मिलीभगत के बिना नशे का कारोबार चलाना संभव नहीं है। उन्होंने हादसों में मरने वाले कावड़ियों के परिजनों के लिए सरकार से दस लाख प्रति कावड़िए मुआवजे की मांग भी की है।
आम आदमी पार्टी अध्यक्ष नवीन जयहिंद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज हरिद्वार से नशे के खिलाफ कावड़ लेकर रोहतक पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अध्यात्म में बहुत शक्ति है और भोलेनाथ उन लोगों को सद्बुद्धि देंगे जो नशे की बीमारी में जकड़ चुके हैं ।उन्होंने आरोप लगाया की सरकार व प्रशासन की मिलीभगत के बिना देश में नशे का इतना कारोबार करना असंभव है। अब समय आ गया है की शासन-प्रशासन और समाज के प्रत्येक तबके को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी और देश को नशा मुक्त बनाना होगा।
आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उनकी तरफ से नशा बहुत बड़ा मुद्दा रहेगा। उन्होंने सरकार से मांग की की सरकार उन पीड़ित परिवारों को 10 10 लाख रुपया मुआवजा दे जिनके परिवारों से लोग कावड़ लेने गए थे और वह किसी हादसे का शिकार हो कर मारे गए हैं। बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में फेल रही है और बढ़ती बेरोजगारी भी युवाओं को नशे की तरफ ले जा रही है, केसरकार को चाहिए कि प्रत्येक युवा को रोजगार उपलब्ध करवाएं ।उन्होंने रोहतक में दिल्ली बाईपास स्थित शिवालय में जाकर गंगाजल से जलाभिषेक किया। इसके बाद वह शहीद स्मारक पर भी गंगाजल चढ़ाने के लिए पहुंचे।