हरियाणा

नशे की दोहरी मार, नशेड़ी हो रहे हैं एचआईवी पॉजिटिव, डऱाने वाला है आंकड़ा

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – नशे की दल दल में फंस चुके युवाओं की नसों में अब एचआईवी का वायरस भी पनपने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 से लेकर जुलाई 20 19 तक कुल 23 मरीज ऐसे पाए गए हैं जो एक सीरिंज के इस्तेमाल करने से एचआईवी ग्रस्त हुए। ये वो लोग थे जो नशे के भी आदी थी। लगातार बढ़ते एचआईवी पॉजिटिव मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में ड़ाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग के सामने लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि नशे की प्रवृति वाले लोग एक ही सीरिंज और निडल का प्रयोग अक्सर आपस में करते हैं जो कि एचआईवी ग्रस्त होने का मुख्य कारण बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में जहां उनके पास ऐसे 19 केस सामने आए थे जिनमें पाया गया था कि उन्होंने एक नीडल का प्रयोग किया था वहीं चालू वर्ष में अब तक 4 केस सामने आ चुके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के सामने दोहरी चुनौती है। एक तरफ नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩी है तो दूसरी तरफ बढ़ते एचआईवी पॉजिटिव केसों को कम करने की।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

डॉ. हनुमान ने बताया कि नशा और एचआईवी से बचने के लिए जागरुकता केंप लगाए जा रहे हैं। लोगों में इन जान लेवा बिमारियों के प्रति चेतना आए इसके लिए उन्हें जागरुक किया जा रहा है और समय समय पर स्वास्थ्य जांच केंप लगाकर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि मामलों में कमी आएगी।

ये हैं आंकड़े – 2018 से लेकर अब तक कुल मामले – 194
वर्ष 2018-19 में रजिस्टर हुए 111 मामले
7 लोगों की मौत, 6 पुरुष, 1 महिला
चालू वर्ष में अब तक रजिस्टर हुए 83 मामले
50 पुरुष 33 महिलाएं
नशे के कारण एचआईवी पॉजिटिव 2018-19
कुल मामले में – 19
चालू वर्ष में अब तक नशे के कारण एचआईवी पॉजिटिव
कुल मामले – 4

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button