क्राइम्‌

Haryana : पड़ोस की बहू के घर वालों ने विदेश भेजने के नाम पर पड़ोसी से ठगे 12 लख रुपए

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत जिले के बापौली कस्बे में एक युवक को पड़ोस में रहने वाली बहू के मायका वालों ने ठग लिया। आरोपियों ने युवक को कनाडा भेजने के बड़े-बड़े सपने दिखाए। उससे सभी ओरिजिनल दस्तावेज ले लिए। पुश्तैनी जमीन बेचकर साढ़े 12 लाख रुपए भी दे दिए। अब आरोपी ने और 10 लाख की मांग की।

जिस पर युवक के परिजनों ने विदेश पहुंचने के बाद देने की बात कही थी। लेकिन आरोपियों ने मौके पर ही रुपए मांगे। इसके बाद आरोपियों ने न ही रुपए लौटाए और न ही उसको विदेश भेजा। साथ में धमकियां भी दी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में वादिल हसन ने बताया कि वह गांव रसलापुर का रहने वाला है। पंजाब के संगरूर के रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति की बहन की शादी रसलापुर गांव में उनके पड़ोस में हुई है। इसी नाते जावेद भी काफी बार उनके घर आता-जाता था।

यही पर उसने कहा कि वह उसे विदेश भेज सकता है। कई तरह के प्रलोभन देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। कहा कि वह उसे मास्को के बाद कनाडा भेज देगा। इसके लिए 25 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। साथ ही सभी दस्तावेज भी ले लिए।

वादिल ने बताया कि उसके पिता ने पुश्तैनी जमीन बेचकर आरोपी को करीब साढ़े 12 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद आरोपी ने एक मास्को का वीजा भेज दिया। लेकिन टिकट नहीं भेजी। आरोपी ने और 10 लाख रुपए की मांग की। जोकि परिवार ने कहा था कि वह विदेश पहुंचने पर उक्त राशि दे देगा।

लेकिन आरोपी ने उनकी नहीं सुनी। आरोपी के साथ उसका भाई और पिता भी शामिल है। जिन्होंने रुपए लेकर न ही उसे विदेश भेजा और न ही रुपए वापस लौटाए। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दी।

Back to top button