सामाजिक समरसता सम्मेलन को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित – विजयपाल
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आगामी 22 अगस्त वीरवार को आयोजित होने वाले सामाजिक समरसता सम्मेलन व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता विजयपाल सिंह एडवोकेट ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि 30 जून को नगर के लक्ष्मी गार्डन में सामाजिक समरसता सम्मेलन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें निर्णय हुआ था कि आगामी 25 अगस्त को यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को देखते हुए यह कार्यक्रम 22 अगस्त को ही आयोजित किया जाना निश्चित हुआ है।
इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। विजयपाल सिंह ने सम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि जींद रोड पर श्री गौशाला के पास टैक्सी स्टैंड पर यह कार्यक्र्रम होगा, जिसे 22 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री सांसद रतन लाल कटारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। जबकि सांसद जगदीश सैनी, सांसद रमेश कौशिक व विधायक जींद कृष्ण मिड्डा भी सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विजयपाल ने बताया कि सम्मेलन की शुरूआत सुबह 9 बजे 21 युगल हवन करके करेंगे। इन 21 जोड़ों में समाज के अलग-अलग वर्ग से लोग शामिल होकर हवन में आहुति डालकर सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देंगे। तत्पश्चात दोपहर बाद 3 बजे सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
उन्होंने बताया कि सफीदों में लगभग 20 स्थानों पर अलग-अलग नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को स्वागत कार्यक्रम दिए गए हैं और इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। विजयपाल ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार के 5 वर्षों का लेखा-जोखा जनता को बताना व आगामी चुनावों के मद्देनजर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में लक्ष्य बेशक 75 सीट जीतने का है लेकिन मुझे विश्वास है कि यह संख्या 75 से कहीं ज्यादा होगी। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी लगातार विकास के चौके और छक्कों वाली बैटिंग कर रही है।