पार्टी के उम्मीदवारों से सोहना के जनता नहीं है खुश – वशिष्ठ गोयल
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – नव चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने कहा कि पार्टी के विधायक से सोहना की जनता खुश नहीं है। सोहना को एक मजबूत व सशक्त नेता की जरूरत है जो क्षेत्र का विकास कर सकें व उसे क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हो। नव चेतना मंच के अध्यक्ष वशिष्ठ गोयल 5 सितंबर को तावडू में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर रहे थे।
इस दौरान वशिष्ठ गोयल ने कहा कि चुनाव लड़ना उनका अकेले का निर्णय नहीं होगा इसके लिए वह अपने कार्यकर्ताओं के बीच में जाएंगे। इसी को लेकर 5 सितंबर को एक बड़ी जनसभा तावडू में आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में जो लोगों का निर्णय होगा उसी के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगें। उन्होंने कहा कि आज पार्टी के विधायक से यहां की जनता खुश नहीं है।
सोहना विधानसभा को एक मजबूत दमदार नेता की जरूरत है इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह सोहना विधानसभा से जीतते हैं तो वह प्रदेश में बनने वाली सरकार का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने किसी भी बड़ी पार्टी से ऑफर आने पर चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की। वशिष्ठ गोयल ने इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को 5 सितंबर को होने वाली जनसभा को लेकर जिम्मेवारिया भी सौंपी।