हरियाणा

किसी नेता की नहीं केवल भारत माता की जय बोलो – मनोहर लाल

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – सफीदों विधानसभा क्षेत्र से वीरवार को निकली जन आशीर्वाद यात्रा में अनेक स्थानों पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार का पिछला 5 साल का लाईसेंस खत्म हो चुका है और अगले 5 साल का लाईसेंस रिन्यु करवाने के लिए जनता से आशीर्वाद लेने के लिए आया हुं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को ताकीद करते हुए कहा कि वे किसी भी नेता के नारे लगाना छोड़ दें और किसी नेता के नारे लगाए गए तो समझों आप उस नेता का नुकसान कर रहे हो। अगर जय बोलनी है तो भारत माता की जय बोलो और नारे लगाने है तो भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के लगाओं।

उन्होंने बताया कि आज के दिन हरियाणा की 90 की 90 विधानसभाओं सीटों पर टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अगर सफीदों विधानसभा क्षेत्र की बात करूं तो यहां करीब 20 लोग टिकट के चाहवान हैं लेकिन टिकट भी एक को ही मिलना है और विधायक भी एक को ही बनना है। मुख्यमंत्री ने इसके 2 तोड़ बताए एक तो इन सब नेताओं को एक कमरे में बंद करके उनका खानपान वहीं पर भेजकर कह दिया जाए कि कि वे अपना फैसला खुद कर ले और एक का नाम निर्धारिण कर ले। या तो वे फैसला कर लेंगे अन्यथा दूसरा तोड़ यह है कि फैसला अपने बड़ो अर्थात पार्टी आलाकमान पर छोड़ देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी ना किसी से कोई दोस्ती है और ना ही दुश्मनी है, सारे फैसले आलाकमान ने करने है लेकिन इतना जरूर है कि टिकट किसी सही और योग्य आदमी को दिया जाएगा।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और हमने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया। कुछ राजनीतिक पंडितों ने यह कहना शुरू कर दिया था यह सरकार तो कुछ महीनों ही चल पाएगी। हमने जनहित की योजनाएं बनाकर उनको लागू किया और 2 साल के बाद जनता ने योजनाओं के सकारात्मक परिणाम बताने शुरू कर दिए। कुछ राजनीतिक पंडितों ने तो यहां तक कहा कि यह मुख्यमंत्री तो अनाड़ी और अनुभवहीन है लेकिन बाद में वही पंडित कहने लगे कि यह अनाड़ी नहीं राजनीति का खिलाड़ी है। उन लोगों को इसलिए बदलना पड़ा क्योंकि हमारी सरकार ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केवल लोगों की भलाई के लिए काम किए। हमारी सरकार दलगत राजनीति व परिवारवाद से पूरी तरह से दूर रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अढाई करोड़ जनता ही उनका परिवार व कुटुम्ब है। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के जनता का जीवन सुगम व बेतरीन बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू करके उन्हें सुविधाएं प्रदान की। सरकार ने अनेक समाज से अनेक सामाजिक बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया। सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ जैसे अभियान चलाएं और उसके सार्थक परिणाम भी समाज के सामने आए हैं। आज लोगों के घरों में उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर गैस सिलेण्डर पहुंचे है और आवास योजना के तहत लोगों को पक्की छत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना उचित मूल्य पर खरीदने के लिए कृतसंकल्प है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत किसानों की फसल का डाटा तैयार किया जा रहा है ताकि उनकी फसल को एमएसपी पर खरीदा जा सके। मेरा परिवार मेरा पहचान पत्र योजना लागू करके एक परिवार का डाटा तैयार हो रहा है ताकि जनता को आनलाईन के माध्यम से सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 75 प्लस का मिशन लेकर चली है और उस मिशन को जनता के आशीर्वाद से पूरा करेंगी।

Back to top button