हरियाणा

विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर लोगों ने मनाई खुशी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भारतीय वायुसेना के जाबांज फाइटर विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी को सलाम करते हुए उनकी वतन वापसी पर सफीदों के लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। जैसे ही अभिनंदन ने वाघा बार्डर से अपनी सरजमीं पर कदम रखा नगर के लोगों ने मार्च निकालकर, लड्डू बांटकर व पटाखे जलाकर अपनी खुशी प्रकट की। इस कार्यक्रम की अगुवाई समाजसेवी राजेश गर्ग ने की और बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की।

हाथों में बैनर लेकर लोग भारत माता की जय, अभिनंदन का वंदन है, भारत माता के लाल तेरा अभिनंदन है और वंदेमातरम् का उद्घोष करते हुए लोग नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए रात में ही महाराजा अग्रसैन चौंक पर पहुंचे और जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी। अपने संबोधन में हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने कहा कि ऐसे ही वीर सपूतों की बदौलत देश का सिर आज गर्व से ऊंचा हुआ है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

आज देश मजबूत हाथों में है और लगातार घटनाक्रमों से यह बात सिद्ध होती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है। अभिनंदन की रिहाई से देश के जवानों का मनोबल ओर अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सारा देश सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहा है और जनता बेहद खुश है। पूरा देश के सरकार के निर्णयों व देश के जवानों के साथ खड़ा हैं।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button