हरियाणा

देश व प्रदेश में भय व भ्रष्टाचार मुक्त सरकारें कार्य कर रही है – विजयपाल सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को सफीदों में विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस बाइक रैली को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह अहलूवालिया, गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग व पालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सफीदों के विभिन्न मार्गों से होती हुई गांव बुढ़ाखेड़ा, मुआना, सिंघाना, जयपुर, छाप्पर, पाजु व रामपुरा आदि गांवों में भी पहुंची।

इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे विजयपाल सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देशभर में चलाए जा रहे है और देशभर के पार्टी कार्यकत्र्ताओं में जोश व्याप्त है। देश और प्रदेश में भय व भ्रष्टाचार मुक्त सरकारें काम कर रही हैं। प्रदेश को स्वच्छ हरियाणा बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स में शिक्षाविद, गैर सरकारी संगठनों, आरडब्लूए, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को शामिल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सोच और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास एवं रोजगार के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार व पार्टी के कार्यक्रमों व गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

इस अवसर पर मुख्य रूप से बलवंत पांचाल, हरीश शर्मा, विक्रम राणा, ललित मित्तल, शिवचरण गर्ग, पंकज मंगला, राकेश गोयल, अशोक गर्ग, पालाराम यादव, सुरेश मंगला, अखिल गुप्ता, डा. बीर सिंह नांदल, रणबीर बिटानी, रोहित गुंबर, सतबीर लडवाल, सुरेंद्र जैन व प्रवीन सैनी समेत काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button