ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगाकर किए 31 चालान
सत्यखबर जाखल (दीपक) – यातायात नियमों की अनदेखी करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चंडीगड़ रोड से अभियान छेड़ा गया। पुलिस ने काफी संख्या में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाने वालों के चालान काटे।
पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज बसाऊ राम ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे चंडीगड़ रोड में नाका लगाया और फिर जो भी यातायात नियमों की अनदेखी करके वाहन चलाते नजर आया, उसका चालान काटा। इंचार्ज ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा।
यातायात के नियमों की उलंगाना करने वालों पर कार्रवाई जारी – इंचार्ज
ट्रैफिक इंचार्ज एसएचओ बसाऊ राम ने कहा कि शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने कुल 31 चालान किए गए। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि चालकों की मनमर्जी व गुंडागर्दी के कारण शहर की जनता को परेशानी होती है, इसलिए वह खुद नाका लगाकर आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।