ताजा समाचार

पहलवान विनेश फोगाट के मामले में आया खेल कोर्ट का फैसला ,जानिए क्या कहा

सत्य खबर,चंडीगढ़।

पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिस्क्वालिफाई हुईं हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट के केस में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने 24 पेज की ऑर्डर कॉपी जारी की है। इसमें CAS ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का वजन कम-ज्यादा होने का कारण और जिम्मेदार खुद खिलाड़ी ही है। नियमों से ऊपर कुछ नहीं हो सकता।

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना
Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना

CAS ने आगे कहा कि खेलों में सभी प्रतिभागियों के लिए नियम समान होते हैं। विनेश फोगाट का वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। उन्होंने इस मामूली बढ़त को शामिल करने की दलील दी थी।

उन्होंने कहा था कि वजन इसलिए बढ़ा, क्योंकि मासिक धर्म (पीरियड्स) के कारण पानी की रिटेंशन हुई और ज्यादा पानी इनटेक हुआ। विनेश की तरफ से जॉइंट मेडल की मांग की गई। कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया और स्पष्ट कर दिया कि नियमों में कोई भी ढील नहीं दी जा सकती।

Punjab News: विदाई के बाद नारंग कॉलोनी में घटी चोरी की वारदात! सोना और नकदी गायब
Punjab News: विदाई के बाद नारंग कॉलोनी में घटी चोरी की वारदात! सोना और नकदी गायब

Back to top button