हरियाणा

बीजेपी खुद अपने कार्यकाल से संतुष्ठ नहीं, इसलिए आखिरी साल में खट्‌टर साहब को मुख्यमंत्री पद से हटाया : डॉ. संदीप पाठक*

फतेहाबाद :

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने वीरवार को सुबह फतेहाबाद में सिरसा व हिसार लोकसभा और शाम को भिवानी में भिवानी-महेंद्रगढ़ व रोहतक लोकसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे। डॉ. संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब पंजाब में चुनाव थे तो पार्टी बहुत बढ़ गई थी और सभी वालंटियर्स चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन सीटें केवल 117 थी। जब टिकट का बंटवारा हुआ तो किसी ने एक शब्द नहीं बोला कि हमें टिकट नहीं मिली हम घर बैठेंगे। उसके बाद पार्टी ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई, नतीजे आते ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी। अमृतसर में रेहड़ी पटरी पर सब्जी बेचने वाले को पूरी मार्केट का चेयरमैन बनाया। आम आदमी पार्टी ने मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को सांसद बनाया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि आम आदमी पार्टी डोर टू डोर गारंटी अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाएंगे, अरविंद केजरीवाल की गारंटी के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और उनको आहवान करेंगे कि इस बार बदलाव के लिए वोट करें। यदि हम किसी भी गांव के 10 लोगों से बात करें तो यही निकल कर आता है कि जब तक आप बच्चों को शिक्षित नहीं करोगे तब तक वो आगे नहीं बढ़ेंगे। स्वास्थ्य और बेरोजगारी की समस्या, किसानों से संबंधित समस्याएं और महिलाओं के मान सम्मान की समस्याएं सामने आती हैं। जब तक उनको चार पैसे नहीं दोगे तो महिलाएं मजबूत कैसे होंगी। ये जनता की अधारभूत जरूरतें हैं जो अभी तक पूरी हो जानी चाहिए थी। यदि हम आजादी के 78 साल बाद भी स्कूल, अस्पताल और सड़क की बात कर रहे हैं तो इसका मतलब पीछे कुछ तो गड़बड़ रही है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। जजपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता जजपा किस पार्टी से गठबंधन कर रही है। मैं दुष्यंत चौटाला को कहना चाहता हूं कि गठबंधन को लेकर भ्रम ना फैलाएं। जजपा के साथ गठबंधन को लेकर कोई भी बातचीत नहीं चल रही है। बीजेपी खुद अपने कार्यकाल को पॉजिटिव तरीके से नहीं देख रही है। यदि बीजेपी अपने मुख्यमंत्री से संतुष्ट होती तो आखिरी साल में खट्‌टर साहब को क्यों हटाते? बीजेपी खुद जानती है कि उन्होंने काम नहीं किया। जनता बीजेपी का नकार चुकी है। इस बार हरियाणा के नतीजे स्पष्ट कर देंगे कि बीजेपी का बोरिया बिस्तर बांध कर जाने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में हर कार्यकर्ता बड़ा नेता है। कोई भी अन्य पार्टी से आए तो अच्छे लोगों का स्वागत है। किसी भी पार्टी के बढ़ने का पैरामीटर ये है कि उनकी कितने गांव में कितनी बड़ी टीम है। आज हर गांव में आम आदमी पार्टी की टीम है। आम आदमी पार्टी का जितना बड़ा संगठन है और जितना सुचारू रुप से चल रहा है, किसी भी दूसरी पार्टी के लिए इतना बड़ा संगठन चलाना आसान नहीं है। बीजेपी के आधे से ज्यादा पन्ना प्रमुख तो फर्जी हैं। हमने भी उनसे बात की है उनको पता ही नहीं कि किस पन्ने में उनका नाम है। इस बार इनके ही पन्ना प्रमुख कह रहे हैं कि बदलाव चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिसको जनता कहती है आम आदमी पार्टी उसको टिकट देती है। हमें अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जाता। बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है डरे हुए लोग औच्छी हरकतें करते हैं। जनता और मीडिया का ध्यान इस पर होना चाहिए कि सभी राजनीतिक पार्टियों को मुद्दे पर खींचकर लेकर आएं। उनसे पूछना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने क्या किया? उन्होंने स्कूल, अस्पताल, बेरोजगारी और महिलाओं के सम्मान के लिए क्या किया?

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

उन्होंने कहा जेपी दलाल के बयान पर कहा कि क्या ये उनको शोभा देता है? ये बात कोई आदमी खुलेआम बेशर्मी की साथ कैसे बोल सकता है। ये प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है। वैसे तो इनका दूसरे राज्यों की सरकारें गिराने का खेल चल ही रहा है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में किया, हिमाचल में लगे हुए हैं। बीजेपी की नीति है कि साम, दाम, दंड और भेद से चुनाव लड़ो, चुनाव जीत गए तो ठीक और यदि हार गए तो खरीद फरोख्त करके सरकार गिरा देते हैं। उन्होंने कहा कि सबके पाप के घड़े भरते हैं। इन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर जो बद्दुआ ली है। भगवान इनको सूद समेत राज्य दर राज्य निपटाएंगे।

Back to top button