ताजा समाचार

इंदौर में आयोजित हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: एमपी के हर शहर में बनेगा गीता भवन, CM ने की घोषण

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को इंदौर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान कृष्ण की प्रतिमा के सामने बांसुरी भेंट की और बालकृष्ण के रूप में पधारे बालकों पर पुष्प वर्षा की. मुख्यमंत्री ने दही हांडी फोड़ कार्यक्रम से पहले बालकृष्ण को माखन खिलाया. इस अवसर पर उन्होंने ‘गोविंदा आला रे आला’ गीत भी गुनगुनाया.

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

वहीं, इंदौर के गीता भवन में व्याख्यान माला कार्यक्रम में CM ने कहा की अहिल्या की नगरी का यह स्थान गीता भवन विश्व गुरु भगवान कृष्ण के संदेश से जन-जन को परिचित करा रहा है। CM ने घोषण की, कि मध्यप्रदेश के हर शहर में गीता भवन बनाया जाएगा। इनका निर्माण नगरीय निकायों के जिम्मे होगा, राशि प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने कहा कि बरसाना की तर्ज पर आदर्श गांव भी बनाए जाएंगे। यहां गौ-पालन, दूध उत्पादन और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी हर स्कूल में मनाने का उद्देश्य भी यही है। भगवान कृष्ण ने कंस सत्ता को समाप्तकर धर्म की स्थापना की। उसी तरह आज युवाओं को धर्म-स्थापना के कार्य में आगे आना चाहिए। इससे पहले गीता भवन पहुंचकर उन्होंने यहां स्थित मंदिर में राम और कृष्ण का पूजन किया।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

CM ने कहा, ” आज इंदौर में जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर ‘कण-कण में कृष्ण’ की अनुभूति हुई। हाथ में बांसुरी, माथे पर मोर मुकट और अधरों पर मुस्कान लिए नन्हें बाल गोपालों पर पुष्प वर्षा कर, उनके साथ मटकी फोड़ लीला का सहभागी बन एवं उनके हाथों से माखन मिश्री पाकर अद्भुत आनंद प्राप्त हुआ। जिसके जीवन में नहीं कोई तृष्णा, वही है कृष्णा… प्रदेश के मेरे सभी भाई-बहनों का जीवन कृष्ण की इन्हीं शिक्षाओं से प्रेरित हो; हर घर कृष्ण और हर मां यशोदा हो, हर पर्व आनंदमयी हो; यही कामना करता हूं। “

Back to top button