हरियाणा

Haryana : ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,जानिए कैसे आया काबू

सत्य खबर, पानीपत ।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सीआईए टू पुलिस टीम ने बहन को जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के कामयाबी हासिल की है। आरोपी दलजीत उर्फ जीता निवासी बूढा खेड़ा जीन्द उक्त मामले में एक साल से फरार चल रहा था। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने वीरवार को गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को करनाल के निसिंग से गिरफ्तार किया है।

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दलजीत उर्फ जीता वर्ष 2010 से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था। आरोपी के खिलाफ पानीपत में जान से मारने की धमकी देने की वारदात का एक मामला थाना समालखा में व हत्या की वारदात का एक मामला माडल टाउन थाना में दर्ज है। इसके अतिरिक्त जीन्द में हत्या, जानलेवा हमला, आम्र्स एक्ट, चोरी व प्रिजनर एक्ट की वारदातों के 10 मुकदमें दर्ज हैं। रोहतक में आम्र्स एक्ट का एक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद था। अगस्त 2022 में बेटी की शादी में शामिल होने की अर्जी लगाकर जेल से 7 दिन की छुट्टी पर बाहर आया और उसके बाद वापिस पेश नहीं हुआ। आरोपी ने इसके बाद फरारी के दौरान जमीनी विवाद के चलते अगस्त 2023 में समालखा में बहन के घर में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे थाना समालखा में पूनम पत्नी ज्ञानप्रकाश निवासी समालखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दलजीत उर्फ जीता को शुक्रवार को न्यायायल में पेश किया जाएगा।

Back to top button